
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
20 दिसंबर 2022
सोलन शहर के रेन शेल्टरों पर जल्द ट्राई सिटी के तर्ज पर विज्ञापन लगाए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम कंपनी के साथ टेंडर करेगा। यह टेंडर ऑनलाइन होंगे। हालांकि टेंडर आमंत्रित करने से पहले रेन शेल्टर पर विज्ञापन के प्रस्ताव को निगम के हाउस में भी रखा जाएगा। बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद ही आगामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी रेन शेल्टर भी साफ-सुथरे दिखाई देंगे। इसके अलावा अन्य कोई भी रेन शेल्टर में पोस्टर बैनर नहीं लगा सकेगा। इस प्रस्ताव को हाउस में रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
शहर में कोटलानाला, सपरून चौक, पुराना बस स्टैंड, चंबाघाट समेत कई जगहों में रेन शेल्टर बनाए गए हैं। इन रेन शेल्टरों की वर्तमान में देखरेख नगर निगम कर रहा है। निगम ने रेन शेल्टर के ऊपरी हिस्से को विज्ञापन के लिए दिया है। जबकि अन्य जगह पर विज्ञापन नहीं लगाए जाते हैं। लेकिन अब रेन शेल्टर के अंदर के हिस्से को भी निगम विज्ञापन लगाने के लिए कंपनी को दे रहा है। कंपनी को विज्ञापन लगाने के साथ-साथ रेन शेल्टर में बैठने की अच्छी व्यवस्था के साथ साफ-सफाई रखनी होगी। इसी के साथ लाइट की व्यवस्था भी करनी होगी।
बताया जा रहा है विज्ञापन को डिजिटल और बोर्ड के माध्यम से कंपनी कर सकेगी। वर्तमान में कई जगहों में रेन शेल्टर में अंदर से हालत काफी खराब है और यहां पर पोस्टर लगे हुए हैं। गंदगी भी है। इससे शहर की सुंदरता खराब हो रही है। वहीं बैठने के लिए भी अच्छी व्यवस्था नहीं है। लेकिन कंपनी को नियमानुसार रेन शेल्टर में विज्ञापन लगाने की अनुमति देने से रेन शेल्टरों की हालत भी ठीक रहेगी।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





