
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
6 फरवरी 2023
सोलन शहर में नगर निगम की ओर से पार्किंग स्थल नहीं बनाने से सड़क पर रोजाना सैकड़ों वाहन खड़े हो रहे हैं। पार्किंग की समस्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में लोगों को मजबूर होकर सड़क किनारे वाहन पार्क करने पड़ रहे हैं। इससे जहां राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं जाम की समस्या भी बढ़ रही है। हालांकि नगर निगम ने समस्या से निजात दिलवाने के लिए पार्किंग सुविधा देने का प्रस्ताव पारित किया है। साथ ही रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग का निर्माण कार्य भी हो रहा है। लेकिन यह कार्य भी काफी समय से धीमी गति से चल रहा है। जिसका खामियाजा सीधे तौर पर लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
शहर में करीब 25,000 वाहन पंजीकृत हैं। इनमें से करीब 10,000 वाहनों के पार्क होने की जगह शहर में है। इसके चलते पार्किंग पूरी तरह से भरी हुई रहती है। इसके अतिरिक्त शहर में आवाजाही करने वाले वाहनों को सड़क किनारे पार्क करना पड़ता है। अगर कोई व्यक्ति शहर में घूमने आता है तो पार्किंग में जगह नहीं मिलने के कारण वह वाहन को मजबूरी में सड़क पर पार्क कर चला जाता है। इससे शहर की सड़कों पर जाम लग जाता है। वहीं अवैध पार्किंग होने से वाहन चालकों के चालान भी हो जाते हैं। यहीं हाल शहर के विभिन्न वार्डों में भी है जहां पर वाहनों के पार्क करने के लिए स्थल ही नहीं बने है। इससे वार्ड में भी यही हालात बने हुए हैं। वार्डों में अवैध पार्किंग होने से पार्षद वाहनों के चालान करवा रहे हैं।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





