
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
14 जनवरी 2023
सोलन शहर में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। दोपहर को बाजार में खूब चहल-पहल रही, जबकि शाम 6:00 बजे शहर में कारोबारियों ने जगह-जगह लोहड़ी जलाई और एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान शहर के सभी वार्डों में कारोबारियों ने लोहड़ी जलाई। इस दौरान लोगों को मूंगफली, गजक, तिल रेबड़ी, पॉपकार्न बांटे गए। कई जगहों पर ढोल के साथ लोगों ने डांस भी किया।
वहीं लोहड़ी पर्व को लेकर दिन भर शहर के बाजार सजे रहे और अधिकतर दुकानों में लोहड़ी का सामान सजा रहा। लोहड़ी पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया। जिला मुख्यालय की बात करें तो सोलन शहर में दिन भर लोगों की चहल-पहल रही और लोहड़ी के लिए सजी दुकानों में जमकर खरीदारी की गई।
शहर के कारोबारीयों ने बताया कि हर साल लोहड़ी पर कारोबारी एकजुट होकर लोहड़ी पर्व मनाते हैं और एक दूसरे को बधाइयां देते हैं।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





