#हमीरपुर जिला के तीन युवक चरस व मंडी का युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

1 फरवरी 2023

मंडी का युवक चरस की खेप के साथ गिरफ्तार - kasol mandi charas youth  arrested-mobile

 नशा माफियाओं के खिलाफ मंडी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। मंडी जिला के टीम ने एनडीपीएस एक्ट के दो अलग-अलग मामलों में चिट्टे और चरस के साथ चार युवकों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर की टीम ने मुख्य आरक्षी भानु प्रताप की अगुवाई में वाहनों की चेकिंग के लिए भ्योली चौक पर नाका लगाया था। इस दौरान पुलिस ने कुल्लू की तरफ से आ रही महिंद्रा पिकअप को चेकिंग के लिए रोका।

गाडी में दो युवक सवार थे जो पुलिस को देख कर घबरा गए। शक के आधार पर जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो युवकों से 144 ग्राम चरस बरामद की। पकड़े गए युवकों की पहचान एक ३१ वर्षीय सुनील कुमार गांव खरवाड़ तहसील भोरंज, 22 वर्षीय अमित कुमार गांव खरवाड़, तहसील भोरंज व 22 वर्षीय पंकज कुमार गांव कोटलू, तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 29 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने युवकों की गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।

वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना हटली की टीम ने यस आई प्यारेलाल के नेतृत्व में बलवाड़ा से 1 किलोमीटर पीछे लिंक रोड़ बरोट पर एक युवक से 1.1 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पकड़े गए युवक के पहचान आशीष कुमार निवासी गरोठ तहसील बल्द्वाड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने दोनों मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news