

खबर अभी-अभी डेस्क सोलन
24 जुलाई 2022
हिमाचल जिला पठानकोट सुजानपुर के रहने वाले बलविंदर सिंह उर्फ शिवांश शैरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से गाना बनाया है इस गाने का टाइटल है ,,”हर हर मोदी घर घर मोदी”जय श्री राम बोल कर काम करें हर मोदी हर हर मोदी घर घर मोदी राम सिया की कृपा से अब घर घर मोदी हर हर मोदी घर घर मोदी”
* ऋषि राज राजा और साधु एक तपस्वी वर्षों बाद मिला है देश को एक यशस्वी राम मंदिर बनवाने का सौभाग्य मिला है भारत की संस्कृति उजागर गए कर मोदी हर हर मोदी घर घर मोदी..
* धारा 370 को भी खत्म किया कश्मीर की जनता को ख्वाब से मुक्त किया तीन तलाक को पलभर हटाने वाले राम मंदिर का भजन भी पूरा घर घर मोदी हर हर मोदी घर घर मोदी..
*राष्ट्रवाद है परम धर्म दुनिया को सिखाएं तभी तो देश विदेश के लोग भी महिमा गाए असंभव को संभव कर दिख लाने वाले शिवांश भी हाथ जोड़कर हर हर मोदी हर मोदी हर घर मोदी
* नाम नरेंद्र काम नरेंद्र वाले हैं मेरे पीएम साहब के क्या कहने हैं भाइयों बहनों बोल काम शुरू करने वाले याद विवेकानंद की ताजा गए घर मोदी हर हर मोदी घर घर मोदी ज्ञात हो की इस गाने की अभी लॉन्चिंग होनी बाकी है





