
#खबर अभी अभी कण्डाघाट ब्यूरो*
29 दिसंबर 2023
कण्डाघाट उपमंडल के दूरदराज क्षेत्र स्थित राजकीय हाई स्कूल बीनू कल्होग सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में संस्कृत मेला आयोजित किया गया इसकी अध्यक्षता सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कल्होग की प्रधानाचार्य डॉ सुनीता कुमारी ने की और स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रेम कुमार बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। इस मेले में स्कूली छात्र – छात्राओं ने संस्कृत पर आधारित प्रदर्शनी में गुरुकुल परम्परा, विभिन्न वस्तुओं, महीनों, सप्ताह ,जीव – जंतुओं के नामों, धार्मिक स्थानों, अखंड भारत के गौरवमय इतिहास सहित कई जानकारी को प्रदर्शित किया। संस्कृत भाषा में नाटक, गीत और वेदों में विज्ञान, सामाजिक कुरीतियों से दूर रहकर प्राचीन संस्कृति को सहजकर रखने का सन्देश दिया।
स्कूल मुख्यध्यापक हेमंत जोशी और संस्कृत अध्यापक विनय शर्मा ने बताया कि स्कूल में हिंदी, गणित, विज्ञान सहित कई विषयों पर अलग – अलग मेले का आयोजन इस शिक्षा सत्र में किया गया । इस कड़ी में संस्कृत मेले का आयोजन आज किया गया। इन मेलों का उदेश्य शिक्षा जानकारी के साथ प्रस्तुतिकरण के लिए विद्यार्थियों को तैयार करना है। प्रधानाचार्य और एसएमसी प्रधान ने स्कूल में इस शिक्षाप्रद कार्यक्रम के लिए अध्यापकों और विद्यार्थियों की सराहना की। इस मौक़े पर प्राथमिक और हाई स्कूल बीनू का शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ, एसएमसी प्रतिनिधि और स्कूली छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।
#खबर अभी अभी कण्डाघाट ब्यूरो*





