
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बैंक ऑफ बड़ौदा में सामने आए 3.70 करोड़ रुपये की हेराफेरी मामले में पुलिस ने बैंक अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अंकित राठौर बैंक ऑफ बड़ौदा की कसुम्पटी शाखा में वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में सेवाएं दे रहा था।
पुलिस को दी शिकायत में बैंक के उप क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार गाबा ने बताया है कि आरोपी ने एपीएमसी शिमला एंड किन्नौर के बैंक खाते से अवैध रूप से 22 और 27 अगस्त को करीब 3.70 करोड़ रुपये की राशि निकाल ली है।
एपीएमसी ने बैंक में एफडीआर करवाई थी। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। इस बीच, आरोपी ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण गर्ग की अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि इतने बड़े पैमाने की आर्थिक धोखाधड़ी में अग्रिम जमानत जैसी राहत नहीं दी जा सकती।





