
हिमाचल प्रदेश में एक और पैराग्लाइडर पायलट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पर्यटन नगरी के रानीसुई में पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल विदेशी पायलट को रेस्क्यू कर लिया गया है। रविवार को बीड़ बिलिंग से आए हेलिकाप्टर में घायल को पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचाया गया। उसकी पीठ में चोट आई है। शनिवार को बीड़ बिलिंग से विदेशी पायलट ने उड़ान भरी थी और मनाली की रानीसुई की पहाड़ी में अचानक पैराग्लाइडर क्रैश हो गया।
हादसे में ऑस्ट्रियाई पैराग्लाइडर पायलट फिलिप को पीठ में चोट लगी है। पायलट के साथ उसका दोस्त जिम अटोबा भी था। रविवार सुबह ही हेलिकाप्टर से उसे रेस्क्यू किया गया। हालांकि, मनाली थाना से पुलिस टीम भी मौके पर भेजी गई थी, लेकिन हेलिकाप्टर आने के बाद टीम सोलंगनाला से वापस लौटी। पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन सोलंगनाला के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र ने बताया कि विदेशी को रेस्क्यू कर लिया है। उनकी एसोसिएशन के कुछ लोग रेस्क्यू करने के लिए रानीसुई गए थे।
मनाली में बढ़ रहे पैराग्लाइडर हादसे
पर्यटन नगरी की पहाड़ियों में पैराग्लाइडर हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। इससे पूर्व 28 अक्तूबर को भी विदेशी पायलट एंडी राइन को रेस्क्यू किया जा चुका है। 18 अक्तूबर को बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद कनाडा की एक महिला पायलट भी हादसे का शिकार हुई थी।





