हिमाचल की बेटियों ने बढ़ाया मान, रितु नेगी की कप्तानी में भारतीय कबड्डी टीम की एकतरफा जीत

#खबर अभी अभी नाहन ब्यूरो*

3 अक्तूबर 2023

Asian Games: Himachal's daughters brought pride, Indian Kabaddi team won unilaterally under the captaincy of R

 चीन ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में दूसरे दिन भारतीय महिला कबड्डी टीम दक्षिण कोरिया पर भारी पड़ गई। हिमाचल प्रदेश की रितु नेगी की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर दक्षिण कोरिया को 56 के मुकाबले 23 अंकों से एकतरफा मात दी। इस दौरान हरियाणा की पूजा हाथेवाला का टीम के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा। वहीं, हिमाचल की शेरनी के नाम से पहचाने जाने वाली शिलाई की पुष्पा राणा ने भी कई टैकल कर अंक बटोरे। इस दौरान कप्तान रितु नेगी ने भी चार टैकल किए। खास बात यह भी रही कि दूसरे दिन खेले गए मुकाबले में सूबे के सभी खिलाड़ी टीम में शामिल रहे। टीम के अच्छे स्कोर के बीच शिलाई की सुषमा शर्मा को भी अंत में खेलने का मौका मिला।

सोलन की ज्योति और बिलासपुर की निधि शर्मा दोनों ही मैच में सेवन इन में शामिल रहीं। चीनी ताइपे के खिलाफ हुए शुरुआती मैच में भी रितु नेगी की अगुवाई में सूबे की तीन खिलाड़ी शामिल हुईं। मंगलवार को रितु नेगी के अलावा सूबे की अन्य खिलाड़ी भी टीम के लिए खेलीं और बेहतरीन प्रदर्शन कर दक्षिण कोरिया को धूल चटाई। अब बुधवार को ठीक डेढ़ बजे थाइलैंड के साथ भारतीय टीम का मुकाबला होगा। रितु नेगी के पिता भवान सिंह नेगी ने बताया कि भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा। उन्होंने कहा कि चीनी ताइपे के साथ टाई हुए मुकाबले के बाद भारतीय टीम ने अपनी रणनीति भी बदली। सभी खिलाड़ियों ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और जीत दर्ज की।

#खबर अभी अभी नाहन ब्यूरो*

Share the news