हिमाचल के इन 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, कब मिलेगी राहत, जानिए

शिमला/कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में रविवार के साथ सोमवार को भी मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट दिया है। सोमवार को कई स्थानों पर जमकर बारिश हो सकती है लेकिन इसके बाद 9 सितंबर से फिर राहत मिलने की संभावना है। तीन दिनों तक यानि 11 सितंबर तक फिर किसी भी प्रकार की कोई चेतावनी नहीं दी गई है। सभी जिलों में इस दौरान हलकी बारिश की संभावना जरूर है मगर भारी बारिश नहीं होगी ऐसी संभावना जताई जा रही है। रविवार को मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके अनुसार ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिलों में रविवार रात को भी यलो अलर्ट रहेगा। वहीं चंबा, किन्नौर व लाहौल स्पीति को छोडक़र शेष सभी जिलों में सोमवार को यलो अलर्ट है जिसके तहत कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ अधिकांश स्थानों पर बिजली गरजने और बादलों की गडग़ड़ाहट होने की भी संभावना है। शिमला में रविवार को सुबह धूप खिली थी लेकिन दोपहर में फिर मौसम खराब होने से हलकी बारिश हुई। वहीं प्रदेश के कई और स्थानों पर भी बारिश रिकॉर्ड की गई है। रविवार सुबह तक की बात करें तो मनाली में 24.2 मिलीमीटर बारिश हुई है वहीं नैणा देवी में 16.8, धौलाकुआं में 16.5, नाहन में 13.1,रामपुर बुशैहर में 12.0, कुफरी में 11.6, कोठी में 10.4 व भरमौर में 10.0 मिलीमीटर बारिश हुई।

दोपहर तक हुई बारिश की बात करें तो पच्छाद में 40, मनाली में 24.2, केलांग में 16.5, भरवाईं में 14.4, नाहन में 13.1, कोटखाई में 12.0, जोत में 9.8, मंडी में 8.8 नेरी व ऊना में 7.5 कुकुमसेरी में 7.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। बता दें कि अब मॉनसून अपने आखिरी दौर में है और यदि अब कुछ दिनों तक मॉनसून सामान्य रहता है तो फिर ज्यादा परेशानी नहीं होगी। मगर हिमाचल प्रदेश में इस मॉनसून ने जमकर कहर बरपाया है। यहां 4 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है और सैंकड़ों लोग बेघर हो चुके हैं। मरने वालों का आंकड़ा भी काफी ज्यादा है। हिमाचल के लोग इस प्राकृतिक आपदा से बेहद ज्यादा त्रस्त हैं। अगले सप्ताह उन्हें कुछ राहत इस तेज बारिश से मिल सकती है ऐसा माना जा रहा है।

Share the news