हिमाचल के छह जिलों से कितने दिनों में विदा होगा मानसून जानिए

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

3 अक्तूबर 2023

Himachal Weather: Monsoon will depart from six districts of Himachal in two three days

हिमाचल प्रदेश के शेष छह जिलों से भी मानसून जल्द विदा होगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले दो-तीन दिनों के दौरान राज्य के शेष हिस्सों से मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं। राज्य के छह जिलों से कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर में 1 अक्तूबर को मानसून सीजन खत्म हो चुका है, जबकि जिला शिमला के निचले भागों से यह आंशिक रूप से जा चुका है। अब कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, मंडी और शिमला के ऊपरी क्षेत्रों से यह दो-तीन दिनों के भीतर विदा हो जाएगा। पिछले वर्ष भी प्रदेश से 3 अक्तूबर को मानसून विदा हुआ था। इस साल मानसून सीजन में सामान्य से 20 फीसदी अधिक बारिश हुई है। 24 जून को मानसून ने प्रदेश में प्रवेश किया।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news