हिमाचल के बजट सत्र में होंगी 13 बैठकें, 793 प्रश्न प्राप्त हुए

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

12 फरवरी 2024

Himachal Assembly Budget Session: 13 settings will be held, 793 questions received

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सोमवार को प्रेस गैलरी कमेटी की बैठक ली। इसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि यह चौदहवीं विधानसभा का पांचवां सत्र है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का 14 अभिभाषण फरवरी को होगा। दो दिन इस पर चर्चा होगी। बजट सत्र में 13 बैठकें होंगी।  राज्यपाल के अभिभाषण के बाद आम तौर पर कोई कार्यवाही नहीं होती है।

सदस्य पिछले और इस सत्र के बीच किसी सदस्य या पूर्व सदस्य का देहांत हुआ हो शोकोद्गार प्रस्ताव भी पहले दिन पेश कर सकते हैं। 17 फरवरी को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बजट पेश करेंगे। बजट पर चार दिन तक चर्चा होगी। 29 फरवरी को बजट पारित होगा। इस बार 22 और 26 को गैर सरकारी सदस्य दिवस होगा। बजट सत्र के लिए  793 कुल प्रश्न विधानसभा को मिले हैं। इनमें तारांकित 582 और अतारांकित 209 प्रश्न हैं। नियम 130 में आठ सूचनाएं मिल चुकी हैं। यदि सरकार चर्चा के लिए लाना चाहेगी तो इसके लिए इजाजत दी जाएगी। उधर, हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक 14 फरवरी को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होगी। कैबिनेट बैठक में बजट को मंजूरी मिल सकती है।
विधानसभा का होगा अपना यूट्यूब चैनल 

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया जाएगा। सदन की कार्यवाही लाइव हो, इस पर विचार किया जा रहा है। यहां पर साउंड सिस्टम को भी दुरुस्त किया जा रहा है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news