
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
28 फरवरी 2023
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के ह्रदय की एक धमनी में ब्लॉकेज की शिकायत होने पर सोमवार को नोएडा के एक अस्पताल में उन्हें स्टंट डाला गया है। सोमवार सुबह राज्यपाल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद स्टंट डालने का फैसला लिया। सोमवार दोपहर बाद राज्यपाल अस्पताल से हिमाचल सदन दिल्ली आए। मंगलवार को भी वहीं विश्राम करेंगे। बुधवार को राज्यपाल के शिमला राजभवन लौटने का कार्यक्रम है।
राजभवन शिमला की ओर से ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी गई है। इसमें राज्यपाल ने स्टंट की लागत को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने लिखा कि मेरे उपचार में कुल लागत एक लाख रुपये से कम आई। प्रधानमंत्री के इस फैसले से आम आदमी को काफी राहत मिल रही है। मैं अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं। राज्यपाल के उपचाराधीन होने के चलते उनके सभी आगामी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





