हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों को वेतन आज और दिवाली पर डीए देने की तैयारी

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

1 अक्तूबर 2024

Himachal govt employees to get salary today, preparations to give DA on Diwali

हिमाचल प्रदेश में अक्तूबर कई राहत लेकर आ रहा है। कर्मचारियों को अब वेतन पहली तारीख को मिलेगा। वहीं, 9 अक्तूबर को पेंशनरों को पेंशन और 75 साल से अधिक उम्र के पेंशनरों को बचे एरिया का 50 फीसदी बकाया भी खातों को डलेगा। उधर, सरकार ने दिवाली पर कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता देने पर भी मंथन शुरू कर दिया है। महंगाई भत्ते की चार फीसदी  किस्त देने की तैयारी है।

भत्ता जारी करने से सरकारी कोष पर पड़ने वाले बोझ का वित्त विभाग आकलन कर रहा है। कर्मचारियों और पेंशनरों को अब तक 12 फीसदी महंगाई भत्ता देय है। हालांकि, इस संबंध में निर्णय राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में ही होना है। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (प्रदीप गुट) के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री से महंगाई भत्ता जारी करने की मांग उठाई गई है।

विभाग से भत्ता दिवाली तक जारी होने के संकेत मिले हैं। बता दें कि पिछले माह कर्मचारियों को वेतन पांच तारीख को जारी हुआ था, लेकिन इस बार राज्य सरकार के वित्त विभाग की ओर से सभी कोषागारों को कर्मचारियों को एक अक्तूबर को वेतन और पेंशनरों को पेंशन 9 अक्तूबर को जारी करने के निर्देश जारी किए हैं।
Share the news