हिमाचल प्रदेश के लाहौल, कुल्लू समेत अन्य ऊंचाई वाले भागों में हुई ताजा बर्फबारी

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

1 मार्च 2023

हिमाचल प्रदेश के लाहौल, कुल्लू समेत अन्य ऊंचाई वाले भागों में ताजा बर्फबारी हुई है। लाहौल घाटी के ऊंचाई वाले इलाके बर्फ से फिर सफेद हो गए हैं। शिमला समेत अन्य भागों में बारिश दर्ज की गई। ताजा बर्फबारी से अटल टनल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। वहीं जलोड़ी दर्रा से भी आवाजाही ठप हो गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 2 मार्च को कुछ भागों में अंधड़ चलने का अलर्ट है। प्रदेश के कई भागों में 5 मार्च तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। बुध

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news