
#खबर अभी अभी रामपुर ब्यूरो*
13 अक्तूबर 2023़
जिला कुल्लू भाजपा मुख्य प्रवक्ता दिलसुख ठाकुर ने आज रामपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि हिमाचल में कांग्रेस झूठी गर्ंटिया और आश्वासन दे कर सत्ता में आई है। आज तक कांग्रेस सरकार की कोई भी गारंटी जमीन पर नहीं उतरी है। केवल एक ओपीएस का मुद्दा सिरे चढ़ाने का प्रयास किया है । उन्होंने कहा चुनाव के दौरान 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को₹1500 मांसिक देने का वादा किया था। इस हिसाब से 34 लाख महिलाएं 15 सो रुपए की हकदार थी।
लेकिन उन्होंने छटाई कर केवल 22 लाख महिलाओं को ही₹1500 देने के लिए चिन्हित किया है। अभी किसी भी महिला के खाते पैसे जारी नहीं हुए है। उन्होंने बताया कि नौजवानों को रोजगार देने के मामले में भी ठगी की। इसी तरह 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था वह भी झूठा साबित हुआ। किसानों से 80 रुपए लीटर दूध खरीदने का झांसा दिया था, तथा ₹2 किलो गोबर खरीदा जाएगा। लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं हुआ । कांग्रेस ने गांव गांव मोबाइल क्लीनिक पहुंचाने का भी झांसा दिया था, जो गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। लेकिन कांग्रेस सरकार ने उल्टे स्वास्थ्य संस्थानों को खाली कर दिया है। ऐसे में लोग आने वाले लोक सभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी।
#खबर अभी अभी रामपुर ब्यूरो*





