हिमाचल प्रदेश में पानी के पाइप और सिंचाई के लिए बनाई जाने वाली नहरें होंगी अंडर ग्राउंड

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

11 सितंबर 2023

himachal jal shakti vibhag water supply pipes and canals will be laid underground

हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से सबक लेते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि हिमाचल प्रदेश में पानी के पाइप और सिंचाई के लिए बनाई जाने वाली नहरें अंडर ग्राउंड होंगी। जिला ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा में पायलट तौर पर प्रोजेक्ट का काम शुरू होगा। उसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस तकनीक को अपनाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट पर 50 करोड़ रुपये की राशि खर्च होने का अनुमान लगाया है।

हिमाचल में प्राकृतिक आपदा के चलते लोक निर्माण विभाग को 2,118.97 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पेयजल स्रोतों और पानी के भंडारण से घरों को जाने वाले पानी के पाइप टूट गए। सिंचाई योजना से खेतों के लिए बनाई गईं नहरें भी मिट्टी में तबाह हो गईं।

अब जल शक्ति विभाग को नए सिरे से इन्हें बनाने का काम शुरू करना पड़ रहा है। विभाग का कहना है कि पेयजल लाइनें डेढ़ फीट जमीन के नीचे से ले जाई जाएंगी। पाइपों की रिपेयर के लिए डक बनाए जाएंगे। इसी तरह सिंचाई नहरों को भी कवर्ड किया जाएगा, ताकि इन्हें नुकसान न पहुंच सके।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बाढ़ के चलते जल शक्ति विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ है। कई जगह अस्थायी तौर पर स्कीमों को चालू किया गया है। स्कीमों की मरम्मत जारी है। पानी के पाइपों को अंडर ग्राउंड करने का फैसला लिया गया है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news