हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले में बैंक में जमा लोगों की पूंजी पूरी तरह सुरक्षित

#खबर अभी अभी ब्यूरो नाहन/नौहराधार*

29 अगस्त 2024

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की नौहराधार शाखा (HP State Co-OP. Bank Nohradhar) में हुए करोड़ों रुपये के गबन (Fraud) मामले की जांच के बीच बुधवार को बैंक के चेयरमैन देवेंद्र श्याम और एमडी श्रवण मांटा नौहराधार पहुंचे, जहां उन्होंने आश्वस्त किया कि बैंक में जमा लोगों की पूंजी पूरी तरह सुरक्षित है उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी प्रभावित खाताधारकों का पैसा लौटा दिया जाएगा

बैंक के एमडी श्रवण मांटा ने कहा कि 2017 तक बैंक का ऑडिट किया जा चुका है आरोपी सहायक प्रबंधक के 12 खाते सीज किए जा चुके हैं। इसके साथ-साथ आरोपी की संपत्ति को अटैच करने के लिए उपायुक्त सिरमौर (DC Sirmour) और तहसीलदार राजगढ़ (Tehsildar Rajgarh) को लिखा गया है।

इस दौरान बैंक प्रबंधन ने माना कि इस तरह की घटना से बैंक की छवि धूमिल हुई है। लगभग 63 खाताधारक इस घटना से सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं। ये संख्या बढ़ भी सकती है।  इसकी जांच अभी जारी है। इस दौरान प्रभावित खाताधारकों ने अलग-अलग समस्याएं बैक प्रबंधन के समक्ष रखीं, जिसे प्रबंधन ने जल्द सुलझाने का आश्वासन भी दिया

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान बैंक के प्रबंध निदेशक श्रवण मांटा ने कहा कि इस मामले में बैंक प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई अमल में लाई है। बैंक की ऑडिट टीम ने ही इस धोखाधड़ी को पकड़ा। उन्होंने कहा कि बैंक की ओर से कंपनसेशन पॉलिसी लागू की गई ह. इसके तहत यदि बैंक की वजह से किसी भी उपभोक्ता को यदि कोई भी लोस होता है तो उसकी भरपाई टाइम बाउंड मैनर में पीड़ित को की जाएगी

उन्होंने कहा कि मामले में बैंक प्रबंधन की ओर से आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है इस मौके पर राज्य को-आपरेटिव बैंक सिरमौर के निदेशक भरत भूषण मोहिल भी मौजूद रहे

Share the news