हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ग्रुप 2 युवा महोत्सव में राजकीय महाविद्यालय सोलन का उत्कृष्ट प्रदर्शन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

20 अक्तूबर 2023

राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशहर में 14 से 16 अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश युवा महोत्सव ग्रुप 2 का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 57 महाविद्यालयों ने भाग लिया। इस युवा महोत्सव में क्लासिकल वोकल, ताल वाद्य वादन , स्वर वाद्य वादन , सुगम संगीत ( एकल ) , पाश्चात्य गायन , लोक गीत ( एकल ), भारतीय समूह गान ,पाश्चात्य समूह गान , लोक वाद्य वादन इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रोफेसर विजेश पांडे और प्रोफेसर वंदना के नेतृत्व में महाविद्यालय सोलन की 14 सदस्यों की टीम ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

उदय कश्यप ने लोक गीत एकल में प्रथम स्थान प्राप्त किया इसके अतिरिक्त , सुगम संगीत में मीनाक्षी ठाकुर ने सराहनीय प्रदर्शन किया , भारतीय समूह गान में साक्षी शर्मा , सुहानी कश्यप , रितिका , मुस्कान , सानिया नेगी , नेहा ने सुंदर प्रस्तुति दी , पाश्चात्य गायन एकल में साहिल नेगी , मयंक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।  सितार वादन में सुमित भारद्वाज का वादन सराहनीय रहा लोक गीत में संगीतकार के रूप में हार्मोनियम पर महाविद्यालय के छात्र हर्ष संधू और दीक्षा लोक वाद्य में ढोल पर सचिन भारद्वाज और रोहित तथा तबला पर वंश जुनेजा ने बेहतर प्रदर्शन किया और पाश्चात्य संगीत में ड्रमर गौरव रहे।

राजकीय महाविद्यालय सोलन की प्राचार्या डॉक्टर रीटा शर्मा ने छात्रों के यथोचित मार्गदर्शन ,सहयोग व निर्देशन के लिए प्रोफेसर निवेदिता पाठक, डॉक्टर योगेश कुमार , डॉ गीतिका , प्रोफेसर विजेश पांडे , डॉक्टर वंदना की सराहना करते हुए सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी ।उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में पूरी मेहनत लगन और समर्पण से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news