हिमाचल: भूमि खरीद के नाम पर ऑस्ट्रेलिया की महिला से 30 लाख की ठगी, जानिए पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कांगड़ा के आदेशों पर पुलिस थाना गगल में धोधाखड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इसमें विदेशी महिला के साथ जमीन में निवेश करवाने को लेकर 30.50 लाख रुपये की ठगी के आरोप हैं। मामले में दो लोगों के खिलाफ इस धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस संबंध में जांच आरंभ कर दी है। ऑस्ट्रेलिया निवासी लुइस एलिजाबेथ हैरिसन ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में याचिका दायर की थी। उन्होंने याचिका में बताया था कि वर्ष 2019 में कांगड़ा में आई थी।

गरीबों के बारे में कुछ अच्छा करने और उनकी आर्थिक सहायता की में मदद करने को लेकर उन्होंने एक संस्था बनाई थी। गगल पुलिस थाना के तहत चैतडू निवासी तीन युवकों के संपर्क में आई और कनेड गावं में एक जमीन खरीदने और उस पर मड हाउस मकान बनाने के बारे में चर्चा हुई। इस जमीन को खरीदने के लिए विदेशी महिला ने युवकों को राशि भी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि वह राशि जो जमीन को खरीदने के लिए जो दी गई थी, वह जमीन असल में लाल लकीर थी।

इस जमीन पर वह मड हाउस बन ही नहीं सकता था, क्योंकि उस जमीन को खरीदा ही नहीं जा सकता था। महिला ने आरोप लगाया कि उनसे लगभग 30.50 लाख रुपये की ठगी इन युवकों ने की। ठगी को लेकर उन्होंने न्यायालय के माध्यम से आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना गगल में मामला दर्ज करवाया है। उधर, एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि विदेशी महिला से धोखाधड़ी के मामले की जांच की जा रही है।

Share the news