हिमाचल: माता-पिता के झगड़े और प्रताड़ना से परेशान 10 साल की बच्ची का साथ रहने से इन्कार, 1098 पर की शिकायत

जिला बिलासपुर के भराड़ी थाना क्षेत्र में अलग तरह का मामला आया है। दस साल की एक बच्ची ने हेल्पलाइन नंबर 1098 पर शिकायत दी कि वह अपने माता-पिता के रोज के झगड़े और प्रताड़ना से परेशान है। वह उनके साथ नहीं रहना चाहती। मामला सामने आने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया है। बच्ची का एक छोटा भाई और दादी भी हैं।

‘माता-पिता अक्सर मारते-डांटते हैं’
जानकारी के अनुसार बच्ची ने विभाग को दी शिकायत में कहा कि उसके माता-पिता उसे अक्सर मारते-डांटते हैं और घर में माहौल तनावपूर्ण रहता है। शिकायत मिलने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने भराड़ी पुलिस को सूचना दी। सोमवार को पुलिस टीम, महिला कर्मी के साथ बच्ची के घर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली।

पुलिस ने माता पिता को दी चेतावनी
पुलिस ने बच्ची के माता-पिता को चेतावनी दी कि वे भविष्य में किसी भी तरह की मारपीट या डांट-फटकार न करें। बच्ची को भी समझाने का प्रयास किया गया कि अब उसके माता-पिता उसके साथ अच्छा व्यवहार करेंगे, लेकिन उसने उनके साथ रहने से साफ इन्कार कर दिया। पुलिस की ओर से पंचायत प्रतिनिधियों को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने भी बच्ची को समझाने की कोशिश की, मगर वह अपनी जिद्द पर अड़ी रही।

सुबह 11.00 बजे पहुंची टीमें शाम 5.00 तक समझाती रहीं। इसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्ची को अपने साथ संरक्षण में ले गए। इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक विशाल वर्मा ने बताया कि बच्ची को महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपने संरक्षण में लिया है। विभाग अब मामले की आगामी जांच करेगा।

Share the news