हिमाचल में 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी !

खबरअभीअभी !(ब्यूरो) शिमला

India monsoon rain: India June monsoon rain 8% below average - The Economic  Times
हिमाचल में वीरवार व शुक्रवार को भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने भार बारिश को लेकर ऑरैंज अलर्ट जारी कर दिया है।

हिमाचल में वीरवार व शुक्रवार को भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने भार बारिश को लेकर ऑरैंज अलर्ट जारी कर दिया है। बीते 29 दिनों में बाढ़ की 26 भूस्खलन की 20 और बादल फटने की 6 घटनाएं हो चुकी हैं। इस अवधि में 23 भीषण सड़क हादसे भी हुए हैं। इन सभी घटनाओं में 125 लोगों की जान गई है जबकि 6 व्यक्ति लापता हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार मानूसनू में भारी बारिश से 450 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति भी तबाह हो गई है। अकेले पीडब्ल्यूडी की 323 करोड़ को नुकसान आंका जा चुका है। प्रदेश में आज दोपहर तक 20 सड़केंए 110 ट्रांसफॉर्मर और 10 पेयजल योजनाएं बंद पड़ी हुई हैं। 73 मकान पूरी तरह और 154 घरों को आंशिक क्षति हुई है।

Share the news