

शिमला : सोमवार को मौसम एक बार फिर से करवट बदलेगा। सोमवार को राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। दो जनजातीय जिलों को छोडक़र शेष में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 29 जुलाई को प्रदेश के कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला में बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। 30 जुलाई को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है जबकि 31 जुलाई से 2 अगस्त के बीच कम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इन दो दिनों में अधिकांश स्थानों पर मौसम साफ रहेगा। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में रविवार को सुबह के समय मौसम साफ बना रहा। मैदानों सहित पहाड़ों पर सुबह के समय धूप खिली रही। मगर दोपहर बाद आसमान में काले बादल घिरने शुरू हो गए थे।
राज्य के कुल्लू, मंडी, चंबा, कांगड़ा, सिरमौर में कई स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान भी मॉनसून कमजोर बना रहा। हालांकि कुछ स्थानों पर बारिश जरूर हुई है। मगर यहां पर भी बारिश कम आंकी गई है जिससे न्यूनतम तापमान में फिर से उछाल दर्ज किया गया है। मगर अगामी दिनों के दौरान प्रदेश में फिर से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। जिन इलाकों में पिछले 24 घंटों में बारिश हुई उनमें मलरौन में 26.4 मिलीमीटर, काहू में 14.5, मनाली में 11.0, जोत में 10.8, जुब्बड्हट्टी में 10.0, बजौरा में 6.5, जोगिन्द्रनगर में 6.0, नारकण्डा में 5.5, बिझड़ी में 5.2, बाघी में 3.6, बिलासपुर में 2.8, सुन्नी भज्जी में 2.6, कुफरी में 2.4, घाघस में 2.2 मिलीमीटर बारिश हुई।



