
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
8 मई 2024

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना तक नकदी, गहने, शराब और नशीली दवाओं की जब्ती लोकसभा चुनाव 2019 के स्तर को पार कर गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि साल 2019 में 11.31 करोड़ के मुकाबले इस चुनाव में अब तक कुल 13.38 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। आने वाले समय में और अधिक बरामदगी की संभावना है। गर्ग ने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र से सबसे ज्यादा 4.19 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। इसके बाद हमीरपुर में 3.98 करोड़, कांगड़ा संसदीय 3.36 जब्त किए।





