हिमाचल में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, 3 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को होगा मतदान

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

8 जुलाई 2024

हिमाचल में तीन विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर सोमवार शाम को पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. शाम पांच बजे के बाद राजनीतिक दलों की रैलियों और जनसभाओं पर रोक रहेगी लेकिन डोर टू डोर प्रचार जारी रहेगा तीन विधानसभा सीटों हमीरपुर, देहरा और नालागढ़ में 10 जुलाई को मतदान होना है और 13 जुलाई को नतीजे आएंगे।

प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशियों के बीच में मुकाबला है। इसमें देहरा से पांच, हमीरपुर से तीन और नालागढ़ से पांच प्रत्याशियों के बीच घमासान है विधानसभा उपचुनाव लोकसभा चुनावों के दो महीने से कम के अंतराल में हो रहे हैं. ऐसे में अभी तक तर्जनी अंगुली से स्याही का निशान नहीं मिटा है जिसके लिए अब 10 जुलाई को होने वाले मतदान के दौरान स्याही बाएं हाथ की बीच की  अंगुली  में लगाई जाएगी।

Share the news