हिमाचल में चार दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो-ऑरेंज अलर्ट

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

28 मार्च 2024

Himachal Weather: imd forecast of rain and snowfall in state for four days, Meteorological Department issues y

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 28 से 31 मार्च तक प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी के आसार हैं। 29 व 30 मार्च के लिए कई स्थानों पर भारी बारिश, अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 28 व 31 मार्च के लिए कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट है। 1 व 2 अप्रैल को उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों को छोड़कर प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मंगलवार रात को ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर, नाहन और पांवटा साहिब में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। देहरा गोपीपुर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार को प्रदेश के सात क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक रहा। ऊना में अधिकतम तापमान सबसे अधिक 32.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
रोहतांग दर्रा में गिरे फाहे
जिले में बुधवार शाम को मौसम ने करवट ली। रोहतांग के साथ ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरे। जबकि दिन के समय मौसम साफ रहा। सोलंगनाला से लेकर लाहौल के सिस्सू, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी और बर्फ में जमकर अठखेलियां कीं।
रोहतांग दर्रा में गिरे फाहे
कुल्लू। जिले में बुधवार शाम को मौसम ने करवट ली। रोहतांग के साथ ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरे। जबकि दिन के समय मौसम साफ रहा। सोलंगनाला से लेकर लाहौल के सिस्सू, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी और बर्फ में जमकर अठखेलियां कीं।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news