हिमाचल में निशुल्क मिलेंगे अश्वगंधा के पौधे, आयुष विभाग ने की पहल

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

20 जुलाई 2024

Ashwagandha plants will be available free of cost in Himachal, Ayush department took the initiative

हिमाचल प्रदेश सरकार लोगों को अश्वगंधा के निशुल्क पौधे देगी। आयुष विभाग ने पहली बार यह पहल की है। अश्वगंधा सर्दी, खांसी-जुकाम के लिए गुणकारी है। आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली के उपयोग में यह लोकप्रिय जड़ी-बूटी है। नसों पर आरामदायक प्रभाव डालने के लिए यह काफी लाभदायक मानी जाती है। अश्वगंधा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव डालता है। ऐसे में सरकार ने लोगों को अपने घरों के आसपास अश्वगंधा के पौधे लगाने की सलाह दी है

आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा ने बताया कि लोगों का रुझान आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में विभाग की ओर से आयुर्वेद इलाज में नई-नई तकनीक अपनाई जा रही है। अस्पतालों में माइग्रेन जैसी बीमारियों के लिए पंचकर्मा कराया जा रहा है। अब प्रदेश सरकार की कोशिश है कि लोग अपने घर के आसपास जड़ी-बूटियां उगाएं। इसी कड़ी में लोगों को अश्वगंधा का पौधे रोपने को कहा गया है।

विभाग की ओर से हर परिवार को अश्वगंधा का एक पौधा दिया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को जड़ी-बूटियों की जानकारी देने के लिए आयुष विभाग ने ब्लॉक और पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने का फैसला लिया है। इसमें आयुर्वेद विभाग के डॉक्टर पंचायतों में जाएंगे। इसमें लोगों को औषधीय पौधे लगाने की सलाह दी जाएगी। अच्छी सेहत के साथ यह आय का जरिया भी बन सकता है।
Share the news