हिमाचल में बदलेगा मौसम, 2 और 3 नवंबर को बारिश-बर्फबारी के आसार

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

31 अक्तूबर 2023

Himachal Weather will change in state, chances of rain and snowfall from this day

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को मौसम साफ रहेगा। 2 और 3  नवंबर को अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने के आसार हैं।

सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 30.8, बिलासपुर में 28.9, सुंदरनगर में 28.5, भुंतर में 28.0, कांगड़ा में 27.8, मंडी-चंबा में 27.5, धर्मशाला-सोलन में 27.0, नाहन में 26.8, शिमला में 22.0, मनाली में 19.4, कल्पा में 18.1 और केलांग में 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उधर, रविवार रात को कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान 0.7, केलांग में 1.1, समदो में 3.7, कल्पा में 4.0, मनाली में 6.2, सोलन में 7.7, मंडी में 8.1 और शिमला में 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news