हिमाचल में लगातार एक सप्ताह बरसेंगे बादल, तीन जिलों के लिए 6 जुलाई को रेड अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में लगातार एक सप्ताह भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में शुक्रवार सुबह 10:00 बजे तक 280 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित थीं। इसके अतिरिक्त 332 बिजली ट्रांसफार्मर व 784 जल आपूर्ति स्कीमें भी प्रभावित हैं। सबसे अधिक156 सड़कें मंडी जिले में ठप हैं। सिरमाैर 49, कुल्लू 36 व शिमला में 19 सड़कें प्रभावित हैं। इस मानसून सीजन में 26 जून से 4 जुलाई तक प्रदेश में बादल फटने, बाढ़ व भूस्खलन से 69 लोगों की जान गई। 110 लोग घायल हुए हैं। विभिन्न विभागों को अब तक 49,582.21 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। सड़क हादसों में 26 लोगों की माैत हुई है।

इन जिलों के लिए अलर्ट
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के प्रदेश में 5, 6, 7, 8, 9 और 10 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 6 जुलाई को कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य के कई भागों में 4, 9 व 10 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट है। जबकि 5, 7 व 8 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 6 जुलाई के लिए कांगड़ा, मंडी व सिरमाैर जिले के लिए भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला, सोलन के लिए अलग-अलग दिन ऑरेंज अलर्ट है। वहीं बीते 24 घंटों के दाैरान अगाहर में 71.4, घाघस 38.6, सराहन 36.5, शिमला 36.4, नगरोटा सूरियां 31.4, कंडाघाट 31.0, नेरी 29.5, करसोग 27.4, मुरारी देवी 24.4, कांगड़ा 22.7 व पालमपुर में 21.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Share the news