हिमाचल में हुई बारिश, चोटियों पर हुआ हिमपात, जटोन बैराज में जलस्तर बढ़ने के कारण खुले गेट

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

18 सितंबर 2023

Himachal Weather Update Rain in different parts of state Snowfall at peaks

हिमाचल प्रदेश में रविवार को येलो अलर्ट के बीच शिमला समेत कई जिलों पर बारिश हुई तो चोटियों पर हिमपात हुआ। जटोन बैराज में जलस्तर बढ़ने के कारण गेट खोलने पड़े। सिरमौर के अधिकांश हिस्सों में रात भर बारिश से गिरि नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे मक्की को नुकसान पहुंचा।

मंडी के पंडोह और पतलीकूहल से मनाली के बीच एनएच की मरम्मत के चलते ट्रैफिक बंद रहेगा। किन्नौर के निगुलसरी में पिछले 10 दिनों से बंद एनएच-5 बहाल हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार के लिए भी खराब मौसम का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम बिगड़ने के कारण रविवार सुबह दिल्ली से इंडिगो का विमान गगल हवाईअड्डे पर नहीं पहुंचा। रविवार दोपहर के बाद जहां कुल्लू और मनाली में हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं रोहतांग दर्रा के अलावा दूसरी ऊंची चोटियों पर भी बर्फ के फाहे गिरे हैं।

बर्फबारी शुरू होने के साथ ही अब घाटी में तापमान लुढ़कना शुरू हो गया है। सुबह व शाम के समय ठंड महसूस की जा रही है। आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा तो अक्तूबर तक ठंड में और इजाफा होगा।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news