
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
12 अप्रैल 2024

हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि तीनों निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को पहले विधानसभा सचिव को इस्तीफा सौंपा। उसके बाद उनके निवास स्थान पर साढ़े तीन या पौने चार बजे मिले। उन्होंने इस्तीफे की उन्हें प्रति दी। जो इस्तीफा दिया, उसकी प्रेस रिपोर्टिंग हैं और प्रेस क्पिंग्स हैं, यह उसका हिस्सा है। इसमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी उनके साथ थे। जब वे निवास स्थान पर आए तो भाजपा विधायक डॉ. जनकराज और बलवीर सिंह वर्मा भी उनके साथ थे। अगर इस संबंध में हाईकोर्ट से अगर कोई ऐसी चीज आती हैं, जैसा कि निर्दलीय चाहते हैं तो इसके खिलाफ वह उच्चतम न्यायालय में जाने का अधिकार रखते हैं। पर अभी तक कुछ हुआ नहीं है। इस बारे में वे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। क्या इनके इस्तीफे सांविधानिक तौर पर उचित हैं। वह इस पर भी नहीं कहना चाहते हैं।





