हिमालयन होंडा सोलन में लॉन्च हुई होंडा ऑल-न्यू एलिवेट गाड़ी

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

5 सितंबर 2023

हिमालयन होंडा सोलन में होंडा ऑल-न्यू एलिवेट गाड़ी हुई लॉन्च। गाड़ी की लॉन्चिंग भारतीय संस्कृति के अनुसार पूजा अर्चना व दीप पज्वलन के उपरांत हुई। दया नंद कर्दम (डीजीएम-सर्कल हेड पीएनबी सोलन) इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे ।

भारत इस साल त्योहारी सीजन के दौरान एलिवेट लॉन्च करने वाला पहला बाजार होगा। इस गाड़ी का एक्सटीरियर व्यू और इंटीरियर व्यू बोहत ही सुंदर है। होंडा हमेशा अच्छे इंजन और अनमदायक इंटीरियर के लिए जानी जाती है। सुरक्षा का इसमें खास ध्यान रखा गया है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news