
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
7 जनवरी 2023
हॉकी क्लब सोलन की ओर से दो दिवसीय अंडर-17 प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता शुरू हो गई है। जिसका शुभारंभ हॉकी क्लब के मुख्य संरक्षक विनोद गुप्ता ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन कुल आठ मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच महिला वर्ग में सोलन और माजरा बी टीम के बीच खेला गया। जिसमें माजरा ने 0-3 अंको से विजय प्राप्त कर अगले दौर में प्रवेश किया।
दूसरा मैच पुरूष वर्ग में आनदपुर और सोलन ए के बीच खेला गया। इस मैच में भी सोलन को हार का सामना करना पड़ा। आनदपुर की टीम ने 6-0 से विजय हासिल कर दूसरे दौर में पहुंची। तीसरा मैच महिला वर्ग में कंडाघाट और जिला मंडी के बीच खेला गया। इस मैच में 0-3 से मंडी विजेता रही। नालागढ़ और माजरा के बीच खेला गया मैच 1-1 अंक से बराबरी पर रहा। पुरूष वर्ग में सुंदरनगर और नालागढ़ के बीच खेले गए मैच में सुंदरनगर ने 3-1 बाजी मारी।
कंडाघाट और सोलन ए के बीच हुआ मैच बराबरी पर रहा। इसके अलावा माजरा और कंडाघाट के बीच खेले गए मैच में माजरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11-0 से मैच पर कब्जा जमाया। उधर, क्लब के प्रधान कैप्टन एसपी जगोता ने बताया कि प्रतियोगिता के सैमी और फाइनल मैच रविवार को आयोजित किए जाएगे। प्रदेश भर से 12 टीमें प्रतियोगिता में अपना खेल प्रदर्शन कर रही है। मेधावी टीमों को ट्रॉफी और हॉकी खेल में प्रयोग होने वाली सामग्री से सम्मानित भी किया जाएगा।
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना एवं हॉकी खेल को बढ़ावा देना है। इस मौके पर उपप्रधान शीला कौशल और उमेश शर्मा, महासिचव कृष्णा ठाकुर, मंजू, सविता, संयुक्त सचिव पूजा हांडा, वैदज्योती, सरिता, कौषाध्यक्ष पंकज, नरेंद्र, शंकुतला, कोच अनिता, सुनेना, चांद, प्रिया, अवतार, कमलेश, संतोष, कृष्णा वर्मा, अनिता समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन





