
ख़बर अभी अभी मुंबई ब्यूरो
01 जून 2024
दिग्गज अभिनेता और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा इन दिनों अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर चर्चा में थे. सोनाक्षी ने जहीर इकबाल से 23 जून को मुंबई में शादी की. इस शादी में एक्टर हमेशा अपनी बेटी के बगल में खड़े रहे और उसका साथ दिया. वहीं, अब खबर आ रही है कि 77 साल के शत्रुघ्न को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. इस बारे में जानकारी उनके बेटे लव सिन्हा ने दी.उन्होंने पीटीआई को व्हाट्सएप मैसेज में बताया, “मेरे पिता को तेज बुखार था और हमने उन्हें अस्पताल ले जाने का फैसला किया, ताकि वह ठीक हो सकें और हम उनकी वार्षिक जांच भी करा सकें.” वहीं, सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें भी थी कि एक्टर की छोटी सी सर्जरी भी हुई है. इसपर लव ने कहा, “मैं हर दिन हॉस्पिटल जाता हूं, इसलिए मैं बता रहा हूं कि कोई सर्जिकल प्रक्रिया नहीं हुई थी.”





