कुनिहार(सोलन):– अर्की विधान सभा के अंर्तगत मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा कुनिहार में पटवार सर्कल खोले जाने की घोषणा को पूरा करते हुए मंगलवार को पंचायत के विश्राम गृह में विधिवत आरम्भ किया गया।नए पटवार सर्कल का शुभारम्भ नायब तहसीलदार कुनिहार पूर्ण चन्द शर्मा ने किया।इस से पूर्व कुनिहार क्षेत्र की हाटकोट पंचायत में पटवार सर्कल कार्य कर रहा था व इस सर्कल के अंतर्गत कार्यभार ज्यादा होने से कई बार लोगो को अपने राजस्व सम्बन्धी कार्यो के लिये इंतजार करना पड़ता था।अब क्षेत्र में दूसरा पटवार सर्कल खुलने से लोगो के राजस्व सम्बन्धी कार्य समय पर होंगे।कुनिहार पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर,उप प्रधान हरि दास,बीडीसी कमल ठाकुर,सर्व एकता मंच प्रधान राजेन्द्र ठाकुर ,रमेश योगिराज,इंद्र लाल ठाकुर सहित कुनिहार की सामाजिक संस्थाओं व स्थानीय लोगो ने मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।नायब तहसीलदार पूर्ण चन्द शर्मा ने कहा कि कुनिहार क्षेत्र की बहुत बड़ी आबादी पर एक ही पटवार सर्कल होने से कई बार लोगो के राजस्व सम्बन्धी काम समय पर नही हो पाते थे,अब कुनिहार पंचायत में नया पटवार सर्कल खुलने से लोगो के कार्य समय पर हो सकेंगे।