आई पी एच चौक घुमारवीं के पास आज सुबह करीब 4 बजे एक अल्टो कार सरकाघाट- घुमारवीं सुपर हाईवे पर कुठेड़ा की तरफ से घुमारवीं की ओर जा रही थी।
आई पी एच चौक के पास पहुंचने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर सफेदे के पेड़ से टकरा गई। । जिससे कार चालक सहित दो महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गया। घायलों को स्थानीय दुकानदारों ने उपचार के लिए सिविल अस्प्ताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक द्वारा चालक को मृत घोषित कर दिया गया है। व कार में सवार दो महिलाओं और एक बच्चे का ईलाज किया जा रहा है ।सूचना मिलते ही पुलिस थाना घुमारवीं से टीम मौके पर पहुंच गई थी और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी र है ।थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजनीश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि चालक के विरुद्ध आई.पी.सी की विभिन्न धाराओं के तहत लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज किया गया है।मृतक की पहचान रणजीत कुमार निवासी राम डबर डाकघर थुराण तहसील झंडूता के रूप में हुई हैं।
मामले की पुष्टि डी.एस.पी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने की है।