आग लगाने की कोशिश

ख्याली राम बंगा पुत्र श्री चेतराम बंगा निवासी बंगा कौटेज रिवोन डाकघर सपरुन तहसील व जिला सोलन ने ब्यान किया कि दिनांक 07.06.21 को जब यह तथा परिवार के बाकी लोग घर पर सो रहे थे, तो रात के समय इसके बेटे मोहित कुमार के मोबाईल पर पडोसियों ने फोन किया कि इसके घर के दरवाजे में आग लगी है । जिस पर इन सभी लोगों ने पानी से दरवाजे में लगी हुई आग को बुझाया । आग से इसके घर के दरवाजे को नुकसान हुआ है । इससे पहले भी किसी नामालुम व्यक्ति द्वारा दरवाजे में आग लगाने की कोशिश की गई थी । जिस संदर्भ में पुलिस थाना सोलन मे अभियोग धारा 435 भारतीय दण्ड सहिंता में पंजीकृत किया गया है तथा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

Share the news