आज साई इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा प्री-नर्सरी, नर्सरी, के.जी.और कक्षा एक के नन्हे मुन्नों ने मैंगो डे मनाने के लिए पीली वेशभूषा में स्कूल परिसर में प्रवेश किया।
दिन की शुरुआत फलों के राजा आम के बारे में एक सामान्य बातचीत के साथ हुई, इसके बाद उन्होंने कविताएं भी सुनाई जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया।
शिक्षकों ने बच्चों को फलों के राजा के बारे मे बताया , न केवल इसके स्वाद और पीले रंग के लिए बल्कि इसके पोषक तत्वों जैसे- विटामिन-सी और विटामिन-ए के लिए भी। यह रेशेदार फल हमारे पाचन तंत्र को मजबूत करता है और लू लगने से बचाता है। उन्हें इसके सेवन के विभिन्न रूपों जैसे- मैंगो शेक, आइसक्रीम, जैम, अचार, चटनी आदि के बारे में भी बताया गया।इस मौके पर सभी बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया।