
आयशर स्कूल परवाणू में पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराना था । सर्वप्रथम विद्यालय की सिस्टम इंचार्ज के द्वारा विद्यालय की गतिविधियों तथा नियमों पर प्रकाश डाला गया। इसके उपरांत एग्जाम कोर्डिनेटरस ने शैक्षणिक मूल्यांकन विधियों से अभिभावकों को अवगत कराया। यह कार्यक्रम चार भागों में विभाजित था – कक्षा – छठी से आठवीं, कक्षा पहली तथा दूसरी, कक्षा तीसरी से पाँचवी और प्री – प्राइमरी। सभी अभिभावकों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
अभिभावकों ने इस जानकारी को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और आयशर के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।


