
#बद्दी।
इक्फ़ाई यूनिवर्सिटी बद्दी में सोमवार को नेशनल साइंसेज डे पर इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार का आयोजन विशवविद्यालय की फैकल्टी ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज द्वारा करवाया गया। जिसमे पूरे देश भर से लगभग 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया I कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. रमनजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूम में उपस्थित रहे वही डा. रवि. ठाकुर (रिसर्च इंस्ट्रक्टर, एप्पली इंस्टिट्यूट फॉर कैंसर रिसर्च, यूनिवर्सिटी ऑफ़ नेब्रास्का मेडिकल सेंटर, ओमाहा यु. एस. ए.) मुख्या वक्त के रूप में मौजूद रहे। मुख्यवक्ता डा. रवि. ठाकुर ने “कैंसर बायोलॉजी एंड दा फ्यूचर ऑफ़ बिओमेडिकल रिसर्च” विषय पर अपने भाव रखे और विस्तार से कैंसर और इसके प्रभाव और उपचार के बारे में समझाया। अपने सम्बोधन के बाद उन्होंने प्रतिभागियों के प्रश्नों के सटीक उत्तर भी दिए। जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. डा. रमनजीत सिंह ने डा. रवि ठाकुर की भूरी भूरी सराहना की और अपने सम्बोधन में छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ इस तरह के ज्ञान वर्धक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए फैकल्टी ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के प्रयासों की भी सराहना की। कार्यक्रम के अंत में फैकल्टी ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के प्रिंसिपल प्रो. डा. भारत पराशर ने आये हुए मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता, विभागाध्यक्षों और सभी प्रतिभागियों का इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद् किया और इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए फैकल्टी ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के सह. प्रो. शिल्पा चंदेल, सह. प्रो. अशोक कुमार और सह. प्रो. ईशा वत्सा की सराहना की।


