एंकर- बिलासपुर जिला का झंडूता विधानसभा क्षेत्र आने वाले समय में प्रदेश की एक आदर्श विधानसभा बनने जा रही है,

एंकर- बिलासपुर जिला का झंडूता विधानसभा क्षेत्र आने वाले समय में प्रदेश की एक आदर्श विधानसभा बनने जा रही है, जिसके तहत पानी, सड़क व पुलों का निर्माण कर विकास के नए आयाम स्थापित करने का काम किया जा रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए झंडूता से बीजेपी विधायक जीतराम कटवाल ने कहा कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से पीने के पानी की किल्लत से स्थानीय जनता को दो चार होना पड़ता था जिसका निवारण करते हुए पहले चरण में फिलहाल 70 से 80 लाख लीटर पानी की व्यवस्था की गई है वहीं अब दूसरे चरण में इसे बढ़ाकर 09 योजनाओं के तहत लगभग 01 करोड़ 65 लीटर पानी की अतिरिक्त व्यवस्था और की जा रही है जिसके चलते आगामी 60 सालों तक झंडूता विधानसभा क्षेत्र में पानी की किल्लत लोगों को नहीं सताएगी. वहीं अगस्त महीने में जल जीवन मिशन के तहत इन 09 योजनाओं का लोकार्पण कर 01 लाख 22 हजार जनसंख्या वाले झंडूता विधानसभा क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात दी जाएगी. वहीं विधायक जीतराम कटवाल ने बताया कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र में 09 पुलों का निर्माण कार्य तेजी से चला हुआ है जिसमें प्रदेश के दो सबसे बड़े पुल 330 मीटर बागछाल पुल व 390 मीटर नंद नगरों पुल का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा जिनका लोकार्पण इसी साल के अंत तक करवाया जाएगा. वहीं विधायक जीतराम कटवाल ने बताया कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र में जहां 240 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं के तहत सड़कों का निर्माण कार्य चला हुआ है तो साथ ही 240 करोड़ की ही लागत से ही जल शक्ति विभाग द्वारा सिचाईं व पीने के पानी की व्यवस्था भी की जा रही है, वहीं झंडूता में विभिन्न विभागों के अंतर्गत पूर्ण हो चुके कार्यों के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जून माह के पहले सप्ताह झंडूता का दौरा करेंगे और कईं योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

बाइट- जीत राम कटवाल, झंडूता भाजपा विधायक, जिला बिलासपुर.

Share the news