
औहर के नजदीक कार और टीपर की भिड़ंत,युवक युवती की मौत ।
जानकारी के अनुसार औहर के समीप आज एक नैनो कार और टेंपो की टक्कर हो गई, जिसमें बेहनाजट्टा के एक युवक युवती की मौत हो गई हैं, जानकारी के अनुसार युवक युवती औहर की तरफ से आ रहे थे और ऋषिकेश की तरफ जा रहे थे ,तभी एक टीपर के साथ उनकी भिड़ंत हो गई । साथनीय लोगो ने 108 को सूचित किया 108 के माध्यम से दोनों को घुमारवीं हस्पताल ले जाया गया जहां चिकितसक दौरा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। घुमारवीं पुलिस को इसकी सूचना मिली तो टीम मौके पर पहुंची पर यह क्षेत्र थाना झंडूता का होने के कारण झंडूता पुलिस को सूचित कर दिया गया है। मामले में आगामी कारवाही अमल में लाई ज रही है।


