कश्‍मीर फाइल्‍स में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट की भूमिका में सिरमौर पच्छाद उपमंडल सराहां के डा. जितेंद्र चौहान

कश्‍मीर फाइल्‍स में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट की भूमिका में सिरमौर पच्छाद उपमंडल सराहां के डा. जितेंद्र चौहान

By: Khabar Abhi Abhi,14 March 2022

Jitendra Chauhan in Kashmir Files, इन दिनों देश में चर्चित फिल्म कश्मीर फाइल्स में जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के सराहां के समीप बनाह की सेर के डा. जितेंद्र सिंह चौहान ने फ्लाइंग लेफ्टिनेंट की भूमिका निभाई है। हाल ही में रिलीज हुई कश्मीर फाइल्स फिल्म में 1990 में आतंकवादियों द्वारा किए गए नरसंहार की वास्तविकता को दिखाया गया है।
कश्मीर फाइल्‍स की शूटिंग जम्मू कश्मीर के साथ-साथ इस के कुछ दृश्य उत्तराखंड के मसूरी में भी फिल्माए गए। मंसूरी में डा. जितेंद्र चौहान ने फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बीआर शर्मा का रोल किया है। उन्‍होंने बताया कि गत वर्ष फरवरी में कश्मीर फ़ाइल्‍स फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए थे। फिल्म में जब वह सुबह 7.00 बजे अपने साथियों के साथ आफिस की ओर निकल रहे होते हैं, तभी आतंकवादी गोलियों से हमला कर देते हैं। जिसमें एयर फोर्स आफिसर्स मारे जाते हैं।
वहीं दूसरी ओर, स्कूल के बच्चे भी बस स्टाप पर खड़े दिखाई देते हैं। इससे कुछ दूरी पर मिथुन चक्रवर्ती एक अधिकारी के रोल में अपनी भूमिका निभाते हैं। डा. जितेंद्र चौहान ने बताया कि उनका रोल फिल्म में एक मिनट का है। मगर कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म में छोटा रोल मिलना भी जिला सिरमौर के लिए बड़ी बात है। डाक्टर जितेंद्र चौहान देहरादून में अपना एयरोनाटिक्स इंजीनियरिंग इंस्‍टीट्यूट चलाते हैं।
उन्‍होंने बताया कि इन दिनों वह तीन-चार फिल्मों में छोटे-छोटे रोल कर रहे हैं। राजकुमार राव की फिल्म अफजल गुलाब में भी उन्हें एक रोल मिला है, जबकि कश्मीर फाइल्स के लेखक व निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री तथा इसके निर्माता तेज नारायण अग्रवाल है। कश्मीर फाइल्स बनाने में पांच वर्ष का समय लगा। चार वर्ष तक निर्माता निर्देशक ने फिल्म के सभी पहलुओं तथा दस्तावेजों की जांच पड़ताल करने के लिए लगा दिए। उसके बाद सभी साक्ष्य जुटाने के बाद फिर एक वर्ष फ़िल्म को बनाया गया।
Khabar abhiabhi.in
Share the news