
कसौली के सनावर के जंगल में भड़की आग।
एंकर– वन परिक्षेत्र धर्मपुर के अंतर्ग्रत धर्मपुर बीट में पिछले कल से आग लगी हुई हैं जिस पर अभी तक कोई काबू नही पाया गया है। आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया और चारो तरफ आग फेल गई हैं। इस आग के भड़क ने से जंगल में करोड़ों की वन संपति को भी नुकसान हुआ है। हालांकि हर वर्ष गर्मियों में इस एरिया में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती है। ये आग पिछले दिन से लगी हुई है शुरुआत में यहां आग सनावर गांव की बैक साइड में देखी गई थी हालांकि अब की बात करें तो यह आग भड़कते–भड़कते पूरे जंगल को राख करते हुए शिली गांव के पास पहुंच गई है। जिस से ग्रामीणों की चिंता बढ़ने लगी हैं। हालांकि वन विभाग कर्मचारियों व fire brigade द्वारा अभी तक इस आग पर काबू नहीं पाया है। जिस से लाखो की वन संपति में नुकसान हो गया है।
कसौली दिशांत शर्मा।


