कसौली विधानसभा क्षेत्र के जाबली में लखदाता मेला कमेटी द्वारा दंगल मेले का आयोजन किया गया

कसौली विधानसभा क्षेत्र के जाबली में लखदाता मेला कमेटी द्वारा दंगल मेले का आयोजन किया गयामि जिसमें कुश्ती मेले का आकर्षण रहा ।आम आदमी पार्टी के नेता हरमेल धीमान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । मेला आयोजकों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।दंगल में स्थानीय लोगों सहित पहलवानों ने भाग लिया । आयोजकों द्वारा दखदाता एवं अखाड़े का पूजन किया गया छोटे छोटे पहलवानों की कुश्ती प्रतियोगिता करवाई गई इसके पश्चात पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। विनय अत्रि ने मुख्य अतिथि के सम्मान में एक प्रशस्ति पत्र पढ़ कर सुनाया ।इस मौके पर जगदीश पंवार, चंद्र मोहन अत्रि , मेला कमेटी प्रधान राजकुमार अत्रि , पंचायत उप प्रधान विनय अत्रि, बृजमोहन, ओमप्रकाश पराशर , पंचायत सदस्य ओमप्रकाश

Share the news