कांग्रेसी नेताओं द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के विरूद्ध की जा रही टिप्पणी

कांग्रेसी नेताओं द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के विरूद्ध की जा रही टिप्पणी पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है तथा कहा है कि जिस पार्टी के पास न तो नेता है और न ही नीति, उस पार्टी के नेताओं को ब्यानबाजी करने से पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए। यहां आयोजित प्रैसवार्ता में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दौरे को सफल करार देते हुए कहा कि नड्डा के दौरे से कांग्रेसी नेताओं की चूलें हिल गई हैं। उन्होंने कहा कि नड्डा ने अपने तीन दिवसीस दौरे के दौरान करीब 25 हजार लोगों से मुलाकात की संवाद स्थापित किया तथा इस दौरान सदर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि एक विधायक के नाते उन्होंने नड्डा द्वारा शुरू किए गए विकासात्मक कार्यों को कम्पलीट करने का प्रयास किया है। सदर में मौजूदा समय 350 करोड़ रुपए के विकासात्मक कार्य लोक निर्माण विभाग के माध्ययम से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने साढ़े चार वर्ष के कार्याकाल में जहां सदर में व्याप्त गुंडागर्दी को समाप्त किया वहीं भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगाया तथा राजनैतिक विचारधारा से ऊपर उठकर लोगों से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है। झूठ और फरेब की राजनीति करने की अपेक्षा ईमानदारी से काम करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हरलोग में उपतहसील खुलवाकर धार क्षेत्र के लोगों की 30 साल पुरानी मांग को पूरा किया है तथा बरमाणा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कुठेड़ा में जल शक्ति विभाग का सब डिवीजन खुलवाया है। उन्होंने कहा कि नयनादेवी विस क्षेत्र में डीलिमिटेशन के बाद मिली पंचायतों के लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 11 करोड़ रुपए की पेयजल योजना बनाई जबकि घुमारवीं विस क्षेत्र से सदर में मिली पंचायतों के लिए 20 करोड़ रुपए की पेयजल योजना स्वीकृत करवाई। उन्होंने कहा कि भटोली से बग्गड़ के लिए 10 करोड़ की लागत से जीप योग्य पुल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नड्डा के स्वास्थ्य मंत्री रहते ही बिलासपुर में एम्स आया और बंदला में हाईड्रो इंजीनियङ्क्षरग कालेज खुला। उन्होंने कहा कि झील के कारण बिलासपुर को बहुत नुकसान हुआ है लेकिन अब यही झील बिलासपुर के विकास को गति प्रदान करेगी। इसके लिए झील में जलमग्र मंदिरों को पुर्नस्थापित करने के लिए 1400 करोड़ रुपए की परियोजना बनाई गई है जिससे बिलासपुर पर्यटन क दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर उभरेगा। इन मंदिरों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर ही बनाया जाएगा जिसके लिए प्रदेश सरकार ने एशियन डवैल्पमैंट बैंक से 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था कर दी है। इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री आशीष ढिल्लों, मंडल महामंत्री प्यारे लाल चौधरी, शहरी अध्यक्ष मदन राणा, मोहित सांख्यान, पार्षद केश पठानिया व जिला प्रवक्ता रोशन लाल ठाकुर भी मौजूद रहे
बाईट सुभाष ठाकुर, सदर विधायक।

Share the news