आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा आम आदमी पार्टी की गलतफहमी दूर करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा की एक गलतफहमी तो कांगड़ा के चंबी मैदान में होने वाली आप की रैली में दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले आम आदमी पार्टी दिल्ली में शीला दीक्षित और पंजाब में चन्नी की गलतफहमी दूर कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साढे 4 साल में भाजपा ना तो युवाओं को रोजगार दे पाई है और ना ही कोई विकासात्मक कार्य कर पाई है। ऐसे में अब हिमाचल की जनता भाजपा की गलतफहमी दूर करने वाली है। उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी काम करते हुए जन सेवा करने की भावना से आगे बढ़ रही है। पंडित ने कहा कि भाजपा की स्थिति यह हो गई है कि अब उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को हिमाचल में उतारना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की मंडी रोड शो के बाद भाजपा के चुहलें हिल गई हैं और अभी चंबी रैली से भाजपा बुरी तरह से बौखलाई हुई है और डर के मारे कई घोषणाएं कर रही है। उन्होंने कहा कि बिना बजट घोषणा कर भाजपा जनता को बरगलाने का काम कर रही है। पंकज पंडित ने कहा कि आने वाले 3 माह में आम आदमी पार्टी अपनी पार्टी का ढांचा खड़ा कर लेगी। दिल्ली से ही हिमाचल और पंजाब की व्यवस्था चलने के सवाल पर पंडित ने कहा कि हर पार्टी का हाईकमान होता है और आप में भी हाईकमान दिल्ली में होने के चलते नई योजनाओं को लागू करने के लिए कई बार अधिकारियों और नेताओं की दिल्ली में बैठकें होती हैं। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस मात्र बौखलाहट में ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं।