कुनिहार : हिमाचल दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत हाटकोट को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट सेवाओं हेतु प्रदत विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया ।

  • कुनिहार :
    हिमाचल दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत हाटकोट को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट सेवाओं हेतु प्रदत विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया ।यह सम्मान सोलन में प्रदेश के सवास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल ने पंचायत के प्रधान जगदीश अत्रि व उप प्रधान रोहित जोशी वार्ड सदस्य रक्षा शर्मा व तेजेंद्र सैनी को सोलन में प्रदान किया ।वही जानकारी देते हुए प्रधान ग्राम पंचायत हाटकोट जगदीश अत्री ने बताया कि यह जो पुरस्कार ग्राम पंचायत को मिला है वह पंचायत की समस्त जनता को समर्पित है समस्त पंचायत के लोगों के प्रयास से हमें यह पुरस्कार मिला है जिसके लिए में ओर मेरी पंचायत जनता के बहुत-बहुत आभारी है ।उन्होंने इसके लिए बीडीओ कुनिहार का भी आभार प्रकट करते है ।
Share the news