कोरोना वॉरियर: डेढ़ वर्ष से बिना छुट्टी कोविड स्वास्थ्य सेवा में जुटी रंभा देवी, 25 हजार लोगों को लगा चुकी वैक्सीन …
कोविड महामारी से निपटने के लिए सरकार, प्रशासन के साथ साथ कोरोना वारियर्स भी दिन रात जुटे हुए हैं। स्वास्थ्य खण्ड नगरोटा बगवां में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर तैनात 53 वर्षीय रंभा देवी कोरोना काल में पिछले डेढ़ वर्ष से बिना अवकाश लिए लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं। वैक्सीन कार्यक्रम आरम्भ होने से लेकर वह अब तक लगभग 25 हजार लोगों को वैक्सीन लगा चुकीं हैं । उम्र के इस पड़ाव में भी वह अपने कर्तव्य को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। उनका कहना है कि वह उनके पास पहुंचने वाले हर इंसान को देवता समान समझ कर सेवा करती हैं।
रंभा देवी का कहना है कि देश एक भयंकर बीमारी की चपेट में है और कोरोना की दूसरी लहर ने देश मे व्यापक कहर मचाया है। लोगों के स्वास्थ्य की देख रेख करना और विपति की इस घड़ी में उनके साथ खड़ा रहना ही सच्ची मानवता की सेवा है वह लगातार पहले जरूरतमंद लोगों के घर घर पहुंच कर आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाती रही हैं और जब से वैक्सीनशन कार्यक्रम आरम्भ हुआ है तब से लगातार इस कार्य से जुड़ी हुई है।