
क्रिश्चन कम्यूनिटी ने मनाया प्रदेश स्तरीय क्रिसमस पर्व
क्रिश्चन कम्यूनिटी द्वारा मंगलवार को धर्मशाला के दाड़ी जनजातिय भवन में प्रदेश स्तरीय क्रिसमस पर्व व नववर्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्रिश्चन कम्यूनिटी के प्रदेशाध्यक्ष मेहर सेमयुल भारद्वाज ने बताया कि विश्व भर में दिसंबर माह शुरू होते ही क्रिसमस पर्व मनाने की शुरूआत हो जाती है। क्रिश्चन कम्यूनिटी हिमाचल प्रदेश ने भी मंगलवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया है। 25 दिसंबर को सभी चर्चों में क्रिसमस पर्व मनाया जाएगा। जिसके लिए सभी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते लोगों से एहतियात के साथ और सरकार द्वारा जारी एसओपी के तहत ही क्रिसमस पर्व मनाने की अपील की जाती है, क्योंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को बर्फबारी होती है, जिससे पर्यटकों की आमद में भी इजाफा होता है। उन्होंने सभी वर्गों से मिलजुल कर क्रिसमस पर्व मनाने की अपील की है।


